Google Pixel 7 को खरीदें 7000 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ, एक्सचेंज ऑफर के बाद मिलेगा और भी सस्ता

Google Pixel 7 को खरीदें 7000 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ, एक्सचेंज ऑफर के बाद मिलेगा और भी सस्ता
HIGHLIGHTS

Google Pixel 7 को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था

49,999 रुपये में खरीद सकते हैं Pixel 7

एक्सचेंज ऑफर में पा सकते हैं 30,000 रुपये का डिस्काउंट

पिछले साल Google Pixel 7 लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा और इसकी कीमत 59,999 रुपये रखी गई थी लेकिन आज आप इसे 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं। चलिए देखते हैं प्राइस ड्रॉप के बारे में: 

इसे भी देखें: Vivo X Fold 2: इन 3 खास फीचर्स के साथ आ सकता है Vivo का दूसरा फोल्डेबल फोन

Google Pixel 7 Price and Offer

Google Pixel 7 को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और इसमें 8GB + 128GB वेरिएंट मिलता है। Flipkart इस समय डिवाइस को 56,999 रुपये में सेल कर रहा है और आप इस पर 7,000 रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इसके लिए आपको American Express, SBI, HDFC, ICICI, और Axis बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड आदि से पेमेंट करनी होगी। इसके बाद फोन की कीमत कम होकर 49,999 रुपये हो जाएगी। 

pixel 7

इसके अलावा, अगर आप इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदते हैं तो 30,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। Google Pixel 7 तीन रंगों स्नो, ऑब्सीडियन और लेमनग्रास में उपलब्ध है। 

google pixel 7

Google Pixel 7 Specs

इसे भी देखें: Realme Narzo N55 का डिजाइन और लॉन्च की तारीख हुई कन्फर्म: देखें ये 3 जानकारी

गूगल का लेटेस्ट फ्लैगशिप टेन्सर जी2 चिपसेट के साथ आता है जो अधिक फास्ट वॉइस असिस्टैन्स: लाइव ट्रांसलेशन, गूगल असिस्टैन्ट और वॉइस टाइपिंग का वादा करता है। फोन में आपको मैक्रो मोड और फेस अनब्लर जैसे फीचर्स के साथ एक 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। साथ ही Google Pixel 7में एक 6.3-इंच की 90Hz FHD AMOLED डिस्प्ले दी गई है। गूगल के अनुसार, इसका पैनल पिछली पीढ़ी के फोन की तुलना में 25% अधिक चमकदार है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo