Google Pixel 6a की कीमत में आई भारी गिरावट, जल्दी लपक लें फ्लिपकार्ट का ये ताबड़तोड़ ऑफर

Google Pixel 6a की कीमत में आई भारी गिरावट, जल्दी लपक लें फ्लिपकार्ट का ये ताबड़तोड़ ऑफर
HIGHLIGHTS

Google Pixel 6a के 6GB + 128GB वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट दे रहा है 34% डिस्काउंट

एक्सचेंज ऑफर के तहत पा सकते हैं ₹28,000 तक की तगड़ी छूट

सभी ऑफर्स मिलाने के बाद केवल ₹999 में Pixel 6a हो सकता है आपका

Google Pixel 7a को पिछले हफ्ते भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था। इसके लॉन्च के बाद पिछले मॉडल Pixel 6a को फ्लिपकार्ट पर 34% का भारी डिस्काउंट मिला है। वहीं अतिरिक्त ऑफर्स के साथ आप Google Pixel 6a को लगभग ₹999 में खरीद सकते हैं। 

Google Pixel 6a की कीमत में हुई इतनी कटौती     

फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन के 6GB + 128GB वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर समेत कई बैंक ऑफर्स पेश कर रहा है जो Pixel 6a की कीमत को ₹43,999 से घटाकर लगभग ₹28,999 पर ले आएंगे। इसके अलावा अन्य सभी ऑफर्स का लाभ उठाने के बाद आप इस डील को और भी बेहतर बना सकेंगे। 

ई-कॉमर्स वेबसाइट पहले ही इस फोन पर 34% डिस्काउंट डे रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹28,999 हो गई है। इसके बाद आप एक्सचेंज ऑफर को भी शामिल कर सकते हैं, फ्लिपकार्ट इस ऑफर के तहत ₹28,000 तक की तगड़ी छूट दे रहा है। अगर आप पूरा डिस्काउंट पाने में कमियाब हो जाते हैं तो स्मार्टफोन की कीमत मात्र ₹999 रह जाएगी। 

Pixel 6a

अब बैंक ऑफर्स के तहत आप फ्लिपकार्ट द्वारा पेश किए गए इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं: 

  • ₹15,000 या इससे ऊपर के ऑर्डर्स पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर ₹1250 का डिस्काउंट। 
  • ₹50,000 या इससे अधिक की खरीद पर ₹4000 का डिस्काउंट। 
  • IndusInd Bank क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 10% की छूट और ₹7,500 या अधिक के ऑर्डर्स पर ₹1,000 तक की छूट। 
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक। 

Google Pixel 6a

Google Pixel 6a स्पेक्स 

Google Pixel 6a एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन में 6.14-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन 4410mAh बैटरी के साथ आता है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट देती है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo