19 अक्टूबर को लॉन्च से पहले सामने आए Google Pixel 6 Series के स्पेक्स, देखें कैसा होगा फोन
Google ने आखिरकार अपने लेटेस्ट Pixel 6 सीरीज स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है
सॉफ्टवेयर दिग्गज इवेंट को "पिक्सेल फॉल लॉन्च" कह रहे हैं और यह सुबह 10:00 बजे पीटी से शुरू होगा, जो भारत में रात 10:30 बजे है
कंपनी दो डिवाइस लॉन्च करेगी, जिसमें स्टैंडर्ड Pixel 6 और Pixel 6 का एक प्रो वर्जन हो सकता है
Google Pixel 6 अब कुछ ही दिन बाद यानि 19 अक्टूबर को लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है, हालांकि स्मार्टफोन कैसा होगा, अब यह जानने के लिए आपको लॉन्च के दिन तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जाने-माने टिपस्टर इवान ब्लास ने आगामी Google स्मार्टफोन के टीज़र पेज साझा किए हैं, जिसे उन्होंने कारफ़ोन वेयरहाउस पर देखा था। टीज़र पेज डिवाइस के सभी स्पेक्स को देखा जा सकता है, इसके अलावा यह भी जानकारी मिल रही है कि पिक्सेल 6 और पिक्सेल 6 प्रो का परफॉरमेंस कितना फास्ट होगा। आइए जानते है कि फोंस के बारे में क्या जानकारी सामने आई है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
टिप्सटर इवान ब्लास ने Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro के लैंडिंग पेज साझा किए हैं, जिन्हें लॉन्च के दिन वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। Google Pixel 6 कंपनी की नई कस्टम-निर्मित चिप Google Tensor द्वारा संचालित है जो स्मार्टफोन के प्रदर्शन को बढ़ाएगा। Google का कहना है कि चिप उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट के बिना संदेशों और वीडियो का अनुवाद करने जैसे काम करने में मदद करेगी। कंपनी का दावा है कि टेंसर चिप 80 प्रतिशत तक तेज परफॉरमेंस देगा "इसलिए ऐप्स अब तेजी से लोड होने वाले हैं और गेमिंग अधिक प्रतिक्रियाशील होने वाली है। साथ ही, यह बैटरी बचाता है, इसलिए आपकी बैटरी अधिक समय तक चलती है।" यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा
Google ने आखिरकार अपने लेटेस्ट Pixel 6 सीरीज स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। सॉफ्टवेयर दिग्गज इवेंट को "पिक्सेल फॉल लॉन्च" कह रहे हैं और यह सुबह 10:00 बजे पीटी से शुरू होगा, जो भारत में रात 10:30 बजे है। कंपनी दो डिवाइस लॉन्च करेगी, जिसमें स्टैंडर्ड Pixel 6 और Pixel 6 का एक प्रो वर्जन हो सकता है। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल
कंपनी ने Twitter से दी है जानकारी
आधिकारिक लॉन्च से पहले, कंपनी ने पुष्टि की है कि Pixel 6 फोन Google के होम-ब्रूड टेन्सर चिप के साथ आने वाले सबसे पहले स्मार्टफोन्स होंगे, इस चिप के बारे में कहा जा रहा है की यह उपयोगकर्ताओं को एक फास्ट और सुरक्षित अनुभव प्रदान करता है। कंपनी ने नए लॉन्च को लेकर ट्वीट भी किया है, जिसे आप यहाँ देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
#Pixel6, the new Google Phone.
Tune in October 19th at 10 am PT: https://t.co/zmp5byVq1y#Pixel6Launch pic.twitter.com/v3wwySE5gs
— Made By Google (@madebygoogle) October 5, 2021
एंड्रॉयड 12 को लेकर भी हो सकती है घोषणा
इवेंट में, कंपनी द्वारा Pixel फोन के लिए आधिकारिक Android 12 रिलीज़ की तारीख का खुलासा करने की भी उम्मीद है। अभी तक, Google ने केवल Android 12 को AOSP के रूप में रोल आउट किया है, लेकिन यह दावा किया है कि Pixel उपयोगकर्ताओं को यह "अगले कुछ हफ्तों" में यह मिल जाएगा। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
कैसे स्पेक्स हो सकते हैं Pixel 6 Series में
Google पहले ही विभिन्न टीज़र के माध्यम से नई पिक्सेल 6 सीरीज दिखा चुका है। इसमें एक बिल्कुल नया डिज़ाइन होगा जिसमें एक circular notch डिस्प्ले और horizontal camera bar होगा। Pixel 6 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 6.4-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जबकि Pro वर्जन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ थोड़ा बड़ा 6.7-इंच QHD+ पैनल दिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Airtel और Vodafone Idea के इस प्लान में आमने सामने की टक्कर, देखें कौन सा Recharge Plan ज्यादा बेहतर
Pixel 6 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसमें प्राइमरी वाइड-एंगल सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 4X ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो लेंस शामिल है। स्टैन्डर्ड मॉडल में एक ही मुख्य और अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर हो सकता है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
भारत में लॉन्च की कोई जानकारी नहीं
वही स्रोत जिसने सबसे पहले कीमतों का खुलासा किया था, ने बताया था कि Pixel 6 सीरीज़ 19 अक्टूबर को लॉन्च होगी, और सेल 28 अक्टूबर को होगी। अभी तक, नए पिक्सेल फोन के भारत लॉन्च पर कोई जानकारी नहीं है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile