हम 2018 के अंत की ओर बढ़ते जा रहे हैं, आपको बता दें कि हमने अपने कदम 2018 की तीसरी तिमाही में रख ली है, आधा साल लगभग बीत ही गया है। हालाँकि हर साल की तरह इस साल भी इस साल का दूसरा चरण सैमसंग, एप्पल, Huawei, aur HMD Global के अलावा Google का भी रहने वाला है। Google Pixel 3 डिवाइस पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। कुछ समय पहले ऐसा सामने आया था कि यह डिवाइस एक ही कैमरा के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा अब एक नए केस लीक से सामने आ रहा है कि यह बात सच है। इस डिवाइस को एक ही रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यहाँ आप इस केस लीक को देख सकते हैं।
कैमरा के अलावा इस डिवाइस को नौच डिजाईन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि छोटे पिक्सल 3 डिवाइस में आपको यह डिजाईन देखने को नहीं मिलने वाला है। यह लीक जो सामने आया है, यह गूगल पिक्सल 3 XL का ही है, हालाँकि ऐसा भी हो सकता है कि अभी इस डिवाइस के फाइनल डिजाईन ही सामने न आया हो, इसके कारण ही इस खबर को चुटकी में नमक की तरह ही देखना चाहिए। लेकिन इतना भी है कि इस लीक से पिछले कई लीकों की पुष्टि होती है।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
अब जहां सैमसंग, एप्पल आदि अपने स्मार्टफोंस को ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च कर रहे हैं, वहां गूगल के इस कदन को कैसा माना जाए यह तो डिवाइस के लॉन्च होने के बाद ही पता चलने वाला है, लेकिन इतना जरुर है कि इस बार भी गूगल हमेशा की तरह ही कुछ अलग करने वाला है, अन्य स्मार्टफोंस से अलग यह अपने फ़ोन को ड्यूल कैमरा के बिना ही लॉन्च कर सकता है।
प्रसिद्ध लीकर Steve H ने ट्विटर के माध्यम इन नए आगामी डिवाइसेज के बारे में जानकारी सामने आई है। उनके सोर्स के अनुसार, Pixel 3 में 5.3 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, वहीं Pixel 3XL में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी जिसके टॉप पर एक नौच मौजूद होगा।
आमतौर पर गूगल अपने फोन्स को अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च करता है लेकिन इस साल उम्मीद की जा रही है कि कंपनी कुछ अलग कर सकती है। पिछली लीक तस्वीरों से ग्लास पैनल का पता चला था। इन तस्वीरों से फ्रंट पर मौजूद स्टीरियो स्पीकर्स का भी पता चला था।
लॉन्च के समय ये फोन्स स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और एंड्राइड P से लैस हो सकते हैं। यह उस समय ही पता चलेगा कि गूगल डुअल या ट्रिपल कैमरा प्रचलन को अपनाएगा या एक सेंसर के साथ युनीक इमेज प्रोसेसिंग ऑफर करेगा।
चौंकने वाली बात नहीं है कि गूगल अपने स्मार्टफोन्स में नौच डिज़ाइन शामिल कर रहा है, क्योंकि सर्च जिआंट ने एंड्राइड P में अपनी नौच फंक्शनालिटी को शामिल कर दिया है।
एक अन्य रिपोर्ट से पता चला था कि गूगल FIH मोबाइल के साथ मिलकर खुद Pixel 3 स्मार्टफोंस मनाएगा। FIH मोबाइल Foxconn की सहायक कंपनी है। इस पहले LG, Huawei और HTC ने मिलकर कंपनी के लिए डिवाइसेज बनाए थे।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें