अगर ऐसा होता है तो गूगल के इन नई पीढ़ी के फोंस को आप चार्जिंग के दौरान भी कोई सवाल पूछ सकते हैं।
हम सभी जानते हैं कि गूगल इस साल के अंत तक अपने गूगल की नई पीढ़ी के पिक्सल डिवाइस यानी पिक्सल 3 स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकता है। हालाँकि अभी इनका लॉन्च हमसे कुछ दूर है लेकिन इन स्मार्टफोंस को लेकर लीक और अफवाहें आनी शुरू पिछले काफी समय से हो चुकी हैं। अब सामने आ रहा है कि यह डिवाइस एक पिक्सल स्टैंड चार्जिंग डॉक के साथ लॉन्च किये जा सकते हैं। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस फीचर के साथ साथ आपको इस डिवाइस में गूगल असिस्टेंट का सीमलेस इंटीग्रेशन मिलने वाला है।
इसका सीधा सा मतलब यह है कि अपने स्टैंड पर चार्जिंग के दौरान भी आप गूगल पिक्सल 3 फोंस से गूगल असिस्टेंट होने के कारण कोई भी सवाल कर सकेंगे। अब उस समय भी सवाल कर सकते हैं, जब यह फोन लॉक हो।
प्रसिद्ध लीकर Steve H ने ट्विटर के माध्यम इन नए आगामी डिवाइसेज के बारे में जानकारी सामने आई है। उनके सोर्स के अनुसार, Pixel 3 में 5.3 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, वहीं Pixel 3XL में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी जिसके टॉप पर एक नौच मौजूद होगा।
आमतौर पर गूगल अपने फोन्स को अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च करता है लेकिन इस साल उम्मीद की जा रही है कि कंपनी कुछ अलग कर सकती है। पिछली लीक तस्वीरों से ग्लास पैनल का पता चला था। इन तस्वीरों से फ्रंट पर मौजूद स्टीरियो स्पीकर्स का भी पता चला था।
लॉन्च के समय ये फोन्स स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और एंड्राइड P से लैस हो सकते हैं। यह उस समय ही पता चलेगा कि गूगल डुअल या ट्रिपल कैमरा प्रचलन को अपनाएगा या एक सेंसर के साथ युनीक इमेज प्रोसेसिंग ऑफर करेगा।