Google Pixel 2, Pixel 2 XL भारत में 1 नवंबर से बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध, शुरुआती कीमत 61,000 रुपये

Google Pixel 2, Pixel 2 XL भारत में 1 नवंबर से बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध, शुरुआती कीमत 61,000 रुपये
HIGHLIGHTS

Pixel 2 स्मार्टफोन की बिक्री 1 नवंबर से शुरू होगी, जबकि Pixel 2 XL की बिक्री 15 नवंबर से होगी. प्री-ऑर्डर 26 अक्टूबर से शुरू होगा.

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के लिए प्री ऑर्डर 26 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. Pixel 2 को 1 नवंबर से भारत में 1000 से ज्यादा रिटेल स्टोर के साथ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. वहीं Pixel 2 XL की बिक्री 15 नवंबर से शुरू होगी.

Pixel 2 के 64GB वेरियंट की कीमत 61,000 रुपये होगी,  जबकि 128GB वेरियंट की कीमत 70,000 रुपये होगी. दूसरी ओर, Pixel 2 XL के के 64GB वेरियंट की कीमत 73,000 रुपये होगी, जबकि इस डिवाइस के 128GB वेरियंट की कीमत 82,000 रुपये होगी.

Pixel 2 और Pixel 2 XL दोनों फोन स्नैपड्रैगन  835 चिपसेट पर काम करता है. साथ ही दोनों फोन में डुअल पिक्सल सेंसर के साथ 12.2MP का रियर कैमरा मौजूद है. Google ने इस बार pOLED डिस्प्ले का विकल्प भी चुना है.

Google ने भारत में अपने डेड्रीम व्यू हेडसेट के अपडेटेड वर्जन की भी घोषणा की. कंपनी ने कहा कि VR हेडसेट के नए वर्जन में वाइड व्यू फील्ड और इमेज क्लीयरिटी के साथ ही हाई परफॉर्मिंग लेंसेस हैं. Pixel 2  स्मार्टफोंस की तरह, डेड्रीम व्यू भी फ्लिपकार्ट पर 1 नवंबर से बेची जाएगी. इस हेडसेट की कीमत 7,999 रुपये है.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo