Pixel 2 में 5 इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है, वहीं Pixel 2 XL में 6 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जो 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. इन स्मार्टफोंस के लिए 26 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर्स शुरू हो रहे हैं.
Google के नए Pixel 2 और Pixel 2 Xl स्मार्टफोंस 27 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो रहे हैं. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजे हैं और इन फोंस के लिए 26 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर्स शुरू हो रहे हैं. याद दिला दें, Pixel 2 और Pixel 2 XL इस महीने की शुरुआत में सामने आए थे. दोनों फोंस स्पेसिफिकेशंस के नज़रिए से एक जैसे हैं, इन स्मार्टफोंस के बीच बढ़ा अंतर इनका स्क्रीन साइज़ है.
Pixel 2 में 5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, वहीं Pixel 2 XL में 6 इंच की QHD+ डिस्प्ले मौजूद है जो 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. दोनों फोंस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC और 4GB रैम से लैस हैं. दोनों फोंस 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएन्ट्स में उपलब्ध हैं.
अभी भारत में इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन US में Pixel 2 की कीमत $649 (लगभग Rs 42,000) है, वहीं Pixel 2 XL की कीमत $849 (लगभग Rs 55,000) से शुरू होती है. ये दोनों फोंस 12.2MP का रियर कैमरा ऑफर करते हैं जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है, और इन डिवाइसेज़ को DXOMark पर 98 स्कोर्स मिला है जो इन्हें सबसे ज़्यादा हाई रेट्स वाला स्मार्टफोन बनाता है. कंपनी दावा करती है कि इनमें मौजूद प्रोसेसर HDR+ मॉड 5 गुणा तेज़ काम कर सकता है.
इसके अलावा, Google द्वारा HTC स्मार्टफोन डिविजन पर अधिग्रहण इन फोंस में देखा जा सकता है. इसके नए एक्टिव एज फीचर के ज़रिए यूज़र्स फोंस के किनारों को स्क़ुईज़ कर के गूगल असिस्टेंट लॉन्च कर सकते हैं, जैसा कि HTC U11 में देखा गया है.