पिक्सल और पिक्सल XL के बाद इस साल के अंत तक गूगल पिक्सल 2 प्रीमियम डिवाइस लॉन्च करेगा.
पिक्सल और पिक्सल XL के बाद इस साल के अंत तक गूगल पिक्सल 2 प्रीमियम डिवाइस लॉन्च करेगा. गूगल ने मीडिया ब्रीफिंग के जरिए यह जानकारी दी. गूगल की ओर से बताया गया कि यह एक सेकेंड जनरेशन पिक्सल स्मार्टफोन होगा.
गूगल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि यह पिक्सल 2 अपने पहले फोन पिक्सल और पिक्सल XL की तरह ही प्रीमियम स्मार्टफोन ही रहेगा. माना जा सकता है कि इस फोन की कीमत भी पिक्सल और पिक्सल XL की तरह ही रहेगी. इस मौके पर गूगल की ओर से कोई बजट फोन लॉन्च करने की संभावना नही जताई गई है.
उम्मीद की जा रही है कि गूगल पिक्सल 2 में कंपनी कैमरे पर ज्यादा फोकस करेगी. गूगल की ओर से लो लाइट फोटोग्राफी तकनीक पर काम किया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन में पहले से बेहतर चिपसेट मौजूद होगा. इस फोन के रेंडर्स जनवरी में पहले ही लीक हो चुके हैं. कंपनी अपनी इस नई डिवाइस में बैक में मेटल की जगह ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा. पिछले फोन में स्पीकर बॉटम में था अब यह डिस्प्ले के नीचे होगा.
हालांकि इस फोन के बारे में अभी से कुछ कहना मुश्किल हैं क्योंकि कंपनी की ओर से इन फीचर्स की पुष्टि नहीं की गई है. MCW 2017 में गूगल की ओर से कोई डेट नहीं बताई गई है पर यह कहा गया है कि इस साल के अंत तक यह स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया जाएगा.