Google Pixel 2 and Google Pixel 2 xl now available on Airtel Online Store: एयरटेल ने इस बात की घोषणा की है कि Google के Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL स्मार्टफोंस को अब एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से ख़रीदा जा सकता है। जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता देते हैं कि एयरटेल स्टोर भी बिलकुल अमेज़न इंडिया और फ्लिप्कार्ट की तरह ही है, जहां जाकर आप कोई स्मस्र्टफोन खरीद सकते हैं, और यह आपके घर डिलीवर कर दिया जाएगा। हालाँकि अगर फ्लिप्कार्ट, अमेज़न इंडिया और एयरटेल स्टोर के बीच अंतर की बात करें तो, इस स्टोर पर आपको इंस्टेंट लोन के लिए एलिजिबिलिटी की जाँच करनी होगी। इसके बाद अआप्को मात्र एक छोटी सी डाउन पेमेंट करके लगभग 1, 2, या 3 साल के लिए पोस्टपेड प्लान लेकर इस डिवाइस को ख़रीद सकते हैं।
एयरटेल के द्वारा की गई घोषणा की बात करें तो, कंपनी ने कहा है कि अगर गूगल पिक्सल 2 डिवाइस को खरीदना चाहते हैं, तो आपको इसे खरीदने का एक खास मौक़ा मिल रहा है। इस डिवाइस के 64GB वैरिएंट को आप मात्र Rs 10,599 की छोटी सी डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इसके 128GB स्टोरेज वैरिएंट को अगर लेना चाहते हैं तो आप इसे Rs 12,599 की डाउन पेमेंट के बाद खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको इसका बड़ा वैरिएंट या Google Pixel 2 XL का 64GB वैरिएंट खरीदना है तो आपको इसे मात्र Rs 15,599 की डाउन पेमेंट के बाद ले सकते हैं, हालाँकि इसके 128GB वैरिएंट को आपको Rs 22,599 की डाउन पेमेंट करके खरीदना होगा।
आपको बता दें कि इन डिवाइसों के साथ आपको एक पोस्टपेड प्लान लेना अनिवार्य है, इसके लिए आपको Rs 2,799 की EMI 18 महीने के लिए देनी होंगी। इस प्लान में आपको 50GB रोल ओवर डाटा प्रतिमाह की दर से मिलने वाला है। इसके साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री एयरटेल टीवी, फ्री एयरटेल सिक्योर डिवाइस प्रोटेक्शन पैकेज और एक साल का अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है।
इन स्मार्टफोंस को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन स्टोर पर जाना होगा, इसके बाद डिवाइस को सेलेक्ट करके इंस्टेंट लोन अप्रूवल के लिए अपनी एलिजिबिलिटी को जांचना होगा, इसके बाद आप डाउन पेमेंट करके इस डिवाइस को ले सकते हैं।