इस नए अपडेट की सबसे खास बात है कि यह आपके द्वारा सर्च किए गए प्रोडेक्ट को ट्रैक करता है और उससे जुड़ी नई जानकारियां मुहैया कराता है. साथ ही यदि उस प्रोडक्ट की कीमत में कटौती हुई है तो गूगल नाउ आपको नोटिफिकेशन भी देगा.
गूगल हर समय अपने प्रोडक्ट्स में कुछ न कुछ नया बदलाव करता रहता है. इस बार गूगल ने अपने डिजीटल असिसटेंट फीचर गूगल नाउ को नए अपडेट के साथ पेश किया है. इस नए अपडेट के कारण अब डिजीटल असिसटेंट फीचर गूगल नाउ अब और भी ज्यादा बेहतर हो गया है. इस नए अपडेट के बाद यूजर्स सभी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ताज़े अपडेट के बाद अब डिजीटल असिसटेंट फीचर गूगल नाउ में मैसेज पढ़ने व उसका रिप्लाई करने की भी सुविधा उपलब्ध है. बिल्कुल एक आनसरिंग मशीन की तरह. साथ ही गूगल नाउ में एक और खास फीचर भी जोड़ा गया है. नए अपडेट के बाद सर्च किए गए प्रोडक्ट को ट्रैक करता है और उसके कीमत में कटौती होने पर आपको अपडेट भी देता है.
इस नए अपडेट की सबसे खास बात है कि यह आपके द्वारा सर्च किए गए प्रोडेक्ट को ट्रैक करता है और उससे जुड़ी नई जानकारियां मुहैया कराता है. साथ ही यदि उस प्रोडक्ट की कीमत में कटौती हुई है तो गूगल नाउ आपको नोटिफिकेशन भी देगा जिसके माध्यम से आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को कम कीमत में खरीद सकते हैं.
गौरतलब हो कि, गूगल नाउ केवल आपके द्वारा विजिट की गई शोपिंग साइट की कीमत को ही ट्रैक करेगा.