गूगल नेक्सस 6 के दामों में फ्लिप्कार्ट पर भारी कटौती
बताया जा रहा है कि गूगल ने अपने नेक्सस 6 के 32GB और 64GB दोनों ही वैरिएंट्स के दामों में भारी छूट दी हुई है.
टेक जाइंट गूगल ने अपने आइकोनिक स्मार्टफ़ोन नेक्सस 6 के दामों में भारी कटौती करने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है गूगल ने यह कटौती दोनों ही 32GB और 64GB वैरिएंट के दामों में की है. यहाँ पहले गूगल का नेक्सस 6 32GB Rs. 44,999 में मिल रहा था वहीँ अब वह महज़ Rs. 34,999 का मिल रहा है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि ऐसा ही कुछ इसके 64GB वैरिएंट के साथ भी हुआ है जहां वह पहले Rs. 49,999 में मिलता था वहीँ अब वह Rs. 39,999 में मिल रहा है.
इसके साथ आपको बता दी कि फ्लिप्कार्ट ने इस स्मार्टफ़ोन पर Rs. 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया हुआ है. इसके अलावा खबरें आप रही हैं कि गूगल अपना नया नेक्सस 6 डिवाइस इस बार मोटोरोला से बनवाने की सोचा रहा है इस नेक्सस 6 को एलजी ने बनाया था. नेक्सस 6 एक जबरदस्त 6-इंच की क्वाड-एचडी डिस्प्ले के साथ आया है, इसके साथ ही बता दें कि आप इसकी बड़ी स्क्रीन होने के कारण इसमें मूवी, गेम्स, ई-बुक्स और डाक्यूमेंट्स को आसानी से देख सकते है. वर्तमान में यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है. यहाँ जाने कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोंस के बारे में
अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर प्रकाश डालें तो पता चलता है कि इस स्मार्टफ़ोन में एक बड़ी और उम्दा स्क्रीन है, जिसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1440×2560 है, इसके अलावा आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 2.7GHz क्वाड-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 805 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 420GPU भी है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में आपको 3GB की रैम के साथ 3220mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी मिल रही है. जो गूगल के अनुसार 24 घंटे की बैटरी लाइफ देती है. इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी दिया गया है. जानदार प्रोसेसर के साथ आने वाले स्मार्टफोंस
सोर्स: पीसी टैबलेट