गूगल ने अपने दो नए स्मार्टफोंस एलजी नेक्सस 5X और हुवावे नेक्सस 6P को भारत में लॉन्च किया है. गूगल ने अमेरिका के सेन फ्रांसिसको शहर में 29 सितंबर को दो नेक्सस स्मार्टफोन लॉन्च किए थे.
भारत में नेक्सस 5X के 16GB वेरिएंट की कीमत Rs. 31,990 और 32 GB वेरिएंट की Rs. 35,990 रखी गई है. नेक्सस 6P का 32GB वेरिएंट Rs. 39,999 में मिलेगा और 64GB वेरिएंट Rs. 42,999 में उपलब्ध होगा.
आपको बता दें कि, नेक्सस 5X एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर और नेक्सस 6P फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोंस द मोबाइल स्टोर, संगीता मोबाइल्स और क्रोमा जैसे कई रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे. इन दोनों ही स्मार्टफोंस की प्री-ऑर्डर बुकिंग मंगलवार को दोपहर 2 बजे से की जा सकेगी और इन दोनों स्मार्टफोंस की बिक्री 21 अक्टूबर को शुरू होगी.
एलजी नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम 8992 चिपसेट, 1.8GHz का हेक्साकोर प्रोसेसर और2GB की रैम से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB/32GB की इंटरनल मैमोरी के ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. एलजी नेक्सस 5X में 12.3 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
वहीं अगर बात करें हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की तो इसमें 5.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन1440X2560 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट, 64बिट्स का ओक्टाकोर प्रोसेसर और 3GBकी रैम से लैस था. यह स्मार्टफ़ोन 16GB, 32GB और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध होगा. हुवावे नेक्सस 6P में 12मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा.