इस छूट का लाभ नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन को गूगल स्टोर से ऑनलाइन खरीदने पर ही पाया जा सकता है. इस ऑफर के तहत नेक्सस 5X के 16GB वर्जन को Rs. 23,990 और 32GB वर्जन को Rs. 27,900 में ख़रीदा जा सकता है.
गूगल ने पिछले साल बाज़ार में अपने दो नए नेक्सस स्मार्टफोंस पेश किए थे. नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन के 16GB वर्जन की रेगुलर कीमत Rs. 27,900 और 32GB वर्जन की कीमत Rs. 31,900 है. अब गूगल अपने नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन पर एक बढ़िया डिस्काउंट ऑफर दे रही है. इस ऑफर के तहत गूगल नेक्सस 5X पर 27 मार्च तक Rs. 4,000 की छूट मिल रही है.
आपको बता दें कि, इस छूट का लाभ नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन को गूगल स्टोर से ऑनलाइन खरीदने पर ही पाया जा सकता है. इस ऑफर के तहत नेक्सस 5X के 16GB वर्जन को Rs. 23,990 और 32GB वर्जन को Rs. 27,900 में ख़रीदा जा सकता है.
अगर नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम 8992 चिपसेट, 1.8GHz का हेक्साकोर प्रोसेसर और2GB की रैम से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB/32GB की इंटरनल मैमोरी के ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. एलजी नेक्सस 5X में 12.3 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2700mAh की बैटरी दी गई है. इसमें क्विक चार्ज सपोर्ट मौजूद है. 10 मिनट के चार्ज में यूज़र को 3.8 घंटे तक का बैटरी पावर मिलेगा. यह स्मार्टफ़ोन कार्बन ब्लैक, क्वार्ट्ज़ व्हाइट और आइस ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.