digit zero1 awards

गूगल मर्लिन GeekBench पर आया नज़र, स्नेपड्रैगन 820 और 4GB रैम से लैस

गूगल मर्लिन GeekBench पर आया नज़र, स्नेपड्रैगन 820 और 4GB रैम से लैस
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस 4 अक्टूबर को पेश हो सकती है.

गूगल मर्लिन स्मार्टफ़ोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट, Geekbench पर देखा गया है. इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4GB की रैम मौजूद होगी. ऐसे ही स्पेक्स गूगल सैलफिश में भी देखने को मिले हैं. दोनों फोंस में अंतर मुख्यता स्क्रीन साइज़ का है. सैलफिश में 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, वहीँ मर्लिन में 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है. Geekbench की इस लिस्टिंग के अनुसार, यह डिवाइस एंड्राइड नॉगट मैन्युफैक्चरर रिलीज़ 1 पर काम करेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

अभी कुछ दिन पहले सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल अपने नेक्सस लाइनअप को बंद कर देगा और सैलफिश और मर्लिन का नाम पिक्सल और पिक्सल XL होगा. वैसे उम्मीद है कि यह दोनों स्मार्टफ़ोन 4 अक्टूबर को पेश हो. इनके साथ ही गूगल क्रोमकास्ट और एक नए डेड्रीम से लैस VR हेडसेट को भी पेश करे.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo