अब ऑफलाइन के माध्यम से आप मैप का उपयोग बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं. गूगल की ऑफलाइन मैप सेवा का लाभ प्ले स्टोर से अपने मैप को अपडेट कर ले सकते हैं.
गूगल की ऑफ़लाइन मैप सेवा आज से भारत में भी शुरू हो गई है. इस सेवा का लाभ फिलहाल एंडरॉयड उपभोक्ता उठा सकते हैं. गूगल ने अपने ब्लॉग के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है.
गूगल ने लगभग एक सप्ताह पहले ऑफ़लाइन मैप सेवा को पेश किया था और उस वक्त कंपनी ने इसे वैश्विक स्तर पर रोलआउट करने की बात कही थी.
आपको बता दें कि, गूगल की मैप सेवा पहले सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से ही इस्तेमाल की जा सकती थी, लेकिन अब ऑफलाइन के माध्यम से आप मैप का उपयोग बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं. गूगल की ऑफलाइन मैप सेवा का लाभ प्ले स्टोर से अपने मैप को अपडेट कर ले सकते हैं.
गूगल ऑफलाइन मैप सेवा को इस्तेमाल करने के लिए आपको मैप को डाउनलोड करना होगा. हालांकि याद रहे कि मैप डाउनलोडिंग के लिए इंटरनेट होना आवश्यक है. डाउनलोड मैप आपके फोन में सेव हो जाएगा और अब इसका उपयोग आप ऑफलाइन नेवीगेशन में कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके फोन में GPS सेवा उपलब्ध हो. जिन स्मार्टफोंस में GPS नहीं होगा उन फोंस पर यह सेवा काम नहीं करती है.
गौरतलब हो कि, गूगल की ऑफलाइन मैप सेवा फिलहाल सिर्फ एंडरॉयड उपभोक्ता के लिए उपलब्ध है, लेकिन कंपनी का दावा है कि जल्द ही इसे ISO के लिए भी लॉन्च किया जाएगा.