Pixel और Pixel 2 के असिस्टेंट के लिए गूगल लेंस जारी

Pixel और Pixel 2 के असिस्टेंट के लिए गूगल लेंस जारी
HIGHLIGHTS

फोटोज ऐप में जोड़ा गया गूगल लेंस पते और पुस्तकों समेत अन्य चीजों को पहचान सकता है.

गूगल ने अपना विजुअल सर्च फीचर गूगल लेंस पहले बैच के Pixel और Pixel 2 स्मार्टफोंस के असिस्टेंट के लिए जारी कर दिया है. 9टू5 गूगल की शुक्रवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा गया, "शुरुआती यूजर्स ने अपने Pixel और Pixel 2 फोन्स में विजुअल सर्च फीचर को प्राप्त कर लिया है."

फोटोज ऐप में जोड़ा गया गूगल लेंस पते और पुस्तकों समेत अन्य चीजों को पहचान सकता है. 

फोटोज में यह फीचर किसी तस्वीर या स्क्रीन शॉट को देखकर सक्रिय किया जा सकता है. 

हालांकि, गूगल असिस्टेंट में यह शीट के साथ एकीकृत कर दिया गया है, जो होम बटन को दबाए रखने पर प्रकट होता है. 

गूगल ने पहले एक बयान में कहा था, "लेंस Pixel 1 और 2 फोन्स के लिए पहले से अपेक्षित था."

प्रौद्योगिकी दिग्गज ने इस ऐप की घोषणा गूगल आई/ओ 2017 सम्मेलन के दौरान की थी. इसे विजुअल विश्लेषण का उपयोग कर प्रासंगिक जानकारी मुहैया कराने के लिए डिजायन किया गया है.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo