Google ने Pixel 5a 5G स्मार्टफोन को टेक मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Pixel 4a 5G मॉडल इस नए स्मार्टफोन की तरह ही है। Pixel 4a 5G मॉडल की तुलना में नए Pixel 5a 5G स्मार्टफोन मॉडल में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस फीचर, एडवांस्ड बैटरी फैसिलिटी है, इस नए मॉडल में चार्जर बॉक्स है। हालांकि, Google ने जानकारी दी है कि अगले Pixel 6 मॉडल में कोई चार्जर बॉक्स नहीं दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया
Google Pixel 5a 5G स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 449 डॉलर है। जो भारतीय मुद्रा में करीब 33,400 रुपये है। यह मॉडल मोस्टली ब्लैक कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन मॉडल अब केवल जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रीऑर्डर के माध्यम से उपलब्ध है। Pixel 5a 5G स्मार्टफोन की सेल 26 अगस्त से शुरू होगी। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
Pixel 5a 5G मॉडल Android 11 वर्जन पर काम करेगा। इस मॉडल में 6.34 इंच का फुल एचडी OLED डिस्प्ले है। इस डिवाइस का रिफ्रेश रेट 60Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस मॉडल में 413ppi पिक्सल डेनसिटी और HDR सपोर्ट है। इस पिक्सल स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एड्रेनो 620 जीपीयू के साथ आता है। नए स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4x रैम और 128GB स्टोरेज होगी। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 पर धमाकेदार ऑफर, केवल Rs 503 की EMI में हो जाएगा फोन आपका, और भी हैं ऑफर…
Pixel 5a 5G स्मार्टफोन में 12.2MP प्राइमरी सेंसर के साथ f/1.7 लेंस है। इसके अलावा 16MP सेंसर के साथ f/2 होगा। 2MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी फोन में है जो 118.7 डिग्री अल्ट्रा वाइड शूटर भी हैं। Pixel 5a 5G मॉडल में 8MP सेल्फी शूटर के साथ f/2.0 अपर्चर है। इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट
Pixel 5a 5G मॉडल में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी 5.0, एनएफसी, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और टाइप सी यूएसबी पोर्ट है। सेंसर के तौर पर इस डिवाइस में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर होगा। एक्सेलेरोमीटर, जायरोमीटर, मैग्नेटोमीटर, बैरोमीटर भी होगा। एक रियल-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। नए पिक्सल मॉडल में 4,680mAh बैटरी सपोर्ट और 18W फास्ट चार्ज होगा। Pixel 5a 5G मॉडल का वजन 183 ग्राम है और यह IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता के साथ आता है। यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ iQoo 8 और iQoo 8 Pro लॉन्च, जानें कीमत व टॉप फीचर
Google ने हाल ही में Pixel 6 स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा की है, साथ ही Pixel 6 मॉडल के स्पेक्स की एक झलक भी दी है। टेक कंपनी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नए Pixel 6 मॉडल में कोई चार्जर नहीं दिया जाएगा। संभवत: Pixel 5a 5G Pixel सीरीज का आखिरी मॉडल, जहां स्मार्टफोन के साथ चार्जर बॉक्स पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं