गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिवाली तक जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की है। उन्होंने भारत में बजट डिवाइस और डिजिटल परिवर्तन के बारे में भी खुलकर बात की है। पिचाई ने कहा कि जियोफोन नेक्स्ट में प्रीमियम क्षमताएं हैं और यह दिवाली तक बाजार में लॉन्च होने की राह पर है। Google की मूल कंपनी अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पिचाई ने कहा कि Google ने "रिलायंस के साथ को-डिवेलप भारत के लिए किफायती स्मार्टफोन के साथ प्रगति की है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के ये नए 5 रिचार्ज प्लान Vi और Airtel के प्लान्स पर हर तरह से भारी, देखें डिटेल्स
पिचाई ने कहा, "जाहिर है, COVID महामारी कठिन रही है। लेकिन इस सब के माध्यम से, लोग पहुंच की तलाश में हैं और निश्चित रूप से उन लोगों की एक लहर है जिन्होंने स्मार्टफोन को अपनाया है, ऐसे लोग अभी भी बाजार में ही हैं – हम उन लोगों की बढ़ती मांग को देख रहे हैं जो फीचर फोन से स्मार्टफोन की ओर शिफ्ट होना चाहते हैं।" इसे भी पढ़ें: Vi ने मारी बाज़ी Jio-Airtel को परखनी देते हुए लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स
पिचाई ने यह भी कहा कि वह "एक फोन बनाने और वास्तव में सिर्फ अंग्रेजी से परे निवेश करने और भाषाओं को प्राप्त करने और लोगों के लिए स्थानीय अधिकार प्राप्त करने और इसे इस तरह से करने के लिए जियो के साथ साझेदारी के बारे में उत्साहित हैं कि कई और लोग स्मार्टफोन का लाभ उठा सकें।" इसे भी पढ़ें: फ्री में देखना चाहते हैं OTT प्लेटफॉर्म्स पर मूवी और लेटेस्ट शो, रहा पाए
अब बस कुछ ही समय बचा है, जब Google की साझेदारी वाला JioPhone Next इंडिया के मार्किट में दस्तक देने वाला है। इस affordable 4G फोन को इंडिया के बाजार में Diwali 2021 पर लॉन्च किया जाने वाला है। अब लॉन्च से पहले Reliance Jio ने ट्विटर पर एक Video जारी किया है, इस शॉर्ट Video में इस फोन के बारे में काफी जानकारी सामने आई है। आइए जानते है कि आखिर क्या खास होने वाला है इस नए 4G और सबसे सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन में और क्या हो सकती है किस कीमत, आइए जानते है कि कैसा होगा Reliance JioPhone Next? यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
https://twitter.com/reliancejio/status/1452590062181384197?ref_src=twsrc%5Etfw
Reliance Jio ने भारत में बजट श्रेणी में एक स्मार्टफोन ऐसा भी कह सकते है कि एक 4G स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर के लिए एक नया फोन यानि JioPhone Next अब जल्द लॉन्च कर सकता है। इस फोन को कंपनी ने Google के साथ मिलकर बनाया है। हालांकि यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि पहला जियो फोन 4G इंटरनेट कनेक्शन वाला फीचर फोन था। JioPhone 2 को कंपनी ने एक फिज़िकल QWERTY कीबोर्ड के साथ लॉन्च किया था। हालाँकि, अभी तक लॉन्च नहीं हुआ अगला JioPhone एक स्मार्टफोन होने वाला है, जो एक 4G फोन होने के साथ ही एक बेहद ही कम कीमत वाला यानि एक सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन होने वाला है, सामने या चुका है कि कंपनी इसे Diwali 2021 के आसपास लॉन्च करने वाली है, अब इस फोन के लॉन्च से पहले स्पेक्स इंटरनेट पर सामने आए हैं। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
ऐसा लग रहा है कि Jio Phone Next जल्द ही भारत में लॉन्च होगा, क्योंकि स्मार्टफोन को कथित तौर पर Google Play कंसोल लिस्टिंग पर अभी कुछ समय पहले ही देखा गया था। लिस्टिंग से आगामी Jio Phone के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस ले बारे में जानकारी सामने आई है। रिलायंस जियो ने पुष्टि की है कि जियोफोन नेक्स्ट दिवाली यानी 4 नवंबर के आसपास लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि कंपनी ने मात्र दिवाली के आसपास की जानकारी दी थी। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
JioPhone Next को लेकर नई जानकारी सामने या रही है, आपको बात देते है कि फोन की अभी हालिया स्पॉटिंग के माध्यम से इसके बारे मे ज्यादा जानकारी सामने या रही है। जून में पहली बार Jio की ऐन्यूअल जनरल मीटिंग (AGM) में JioPhone Next घोषणा की गई थी, इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लॉन्च को कई बार स्थगित कर दिया गया है, असल में कंपनी ने इसका कारण चिप की कमी या शॉर्टिज को बताया था। लेकिन कुछ समय पहले ऐसा भी सामने आ चुका है कि फोन को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
इसमें कोई संदेह नहीं है कि JioPhone Next जल्द ही देश में लॉन्च किया जाने वाला है। इस स्मार्टफोन को अभी आखिरी बार Google Play console पर देखा गया है, इसके कारण इसका लॉन्च करीब है इसकी पुष्टि भी हो जाती है। लिस्टिंग पर नजर आने ल मतलब है कि फोन को जल्द ही इंडिया के बाजार में कई बजट फोन्स को टक्कर देने के लिए उतार जाने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि 5000 रुपये की श्रेणी में यह मोबाइल फोन धूम मचा सकता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
Google Play console लिस्टिंग भी स्मार्टफोन में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करती है। टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा देखा गया, JioPhone Next एक HD + डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका अर्थ है 320dpi के साथ 1440×720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन हो सकता है। जैसा कि फोन के लिए Google और Jio की साझेदारी से सामने या रहा था, यह Android 11 Go इडिशन पर काम करने वाला है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
https://twitter.com/yabhishekhd/status/1450449575433490434?ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि एक जरूरी बात भी लिस्टिंग से पता चलती है कि इससे JioPhone Next क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 QM215 चिपसेट से लैस होगा इसके अलावा इसमें आपको ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 GPU मिलेगा। इसके साथ कपल 2GB RAM होगा। फोन को मॉडल नंबर LM1542QWN दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
स्मार्टफोन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। हालाँकि Jio ने घोषणा के समय डिवाइस की एक झलक साझा की थी। इमेज आदि से इसके डिजाइन आदि को साझा किया गया था, अगर इमेज आदि को देखा जाए तो JioPhone Next एक बहुत ही बेहतरीन डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा, जिसमें डिस्प्ले के टॉप और bottom पर बेजल्स आपको नजर आने वाले हैं, हालांकि दोनों तरफ पतली स्ट्रिप्स भी होंगी। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर को दाईं ओर रखा गया है, जबकि एक सेल्फी शूटर एलईडी फ्लैश के साथ टॉप पर देखा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
जियो को पहले सितंबर में जियोफोन Next लॉन्च करना था, हालांकि स्मार्टफोन को इस समय लॉन्च नहीं किया गया, इसका कारण ग्लोबल चिप की कमी को बताया गया था। अब इसे दिवाली के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और हाल ही में Google Play Console की लिस्टिंग भी इसके जल्दी लॉन्च की ओर इशारा कर रही है। अगर इसकी कीमत की चर्चा करें तो ऐसा हो सकता है कि JioPhone Next को लगभग 3,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Jio के टॉप 3 बेस्ट सेलिंग प्लान, 168GB तक डेटा के साथ फ्री कॉलिंग