ताइवान की कंपनी HTC पिक्सल 2 फोन भी मैन्युफैक्चर कर रही है.
गूगल अपने प्रीमियम स्मार्टफोन google pixel की 2.1 यूनिट्स बेच चुका है. गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन ताइवान की मोबाइल निर्माता कंपनी HTC पिक्सल स्मार्टफोन्स को मैन्युफैक्चर करती है. इस फोन की रिलीज के बाद से HTC अभी तक 2.1 मिलियन यूनिट्स गूगल को भेज चुका है.
पिक्सल फोन की संख्या नेक्सस फोन की तुलना में काफी ज्यादा है पर सैमसंग और एप्पल की तुलना में यह संख्या काफी कम है. इसका एक कारण यह भी है कि पिक्सल स्मार्टफोन्स चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध हैं.
ताइवान की कंपनी HTC पिक्सल 2 फोन भी मैन्युफैक्चर कर रही है. वहीं पिक्सल 3 की मैन्युफेक्चरिंग के लिए तीन कंपनियां कतार में हैं. LG, TCL और Coolpad तीनों कंपनियां पिक्सल 3 के निर्माण अधिकार के लिए कतार में हैं.
माना जा रहा है कि LG को पिक्सल 3 की मैन्युफेक्चरिंग का अधिकार मिलेगा. पिक्सल 3 की 5 मिलियन यूनिट्स का निर्माण प्रस्तावित है. हालांकि इस मामले में गूगल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.