LG V20 होगा एंड्राइड नॉगट से लैस दुनिया का पहला डिवाइस: गूगल
यह स्मार्टफ़ोन 6 सितम्बर को पेश होगा.
गूगल ने पुष्टि की है कि, जल्द ही लॉन्च होने वाला LG V20 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड नॉगट से लैस दुनिया का पहला डिवाइस होगा. कंपनी ने यह जानकारी एंड्राइड नॉगट के आधिकारिक वेबपेज पर दी है. LG ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि V20 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड नॉगट के साथ पेश होगा, हालाँकि तब यह नहीं पता था कि यह दुनिया का पहला फ़ोन होगा जिसमें एंड्राइड नॉगट होगा. यह स्मार्टफ़ोन 6 सितम्बर को पेश होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
वैसे तो अभी तक इस साल गूगल ने अपनी नई नेक्सस डिवाइसेस पेश नहीं की हैं, लेकिन एंड्राइड नॉगट सबसे पहले मौजूदा नेक्सस डिवाइस को मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि मौजूदा नेक्सस डिवाइस जैसे- नेक्सस 6P, नेक्सस 5X, नेक्सस 6 और नेक्सस 9 को यह अपडेट मिलेगा.
अगर LG V20 स्मार्टफ़ोन के बारे में बात करें तो इस फ़ोन के बारे में अभी ज्यादा कुछ जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन इतना जरुर पक्का हो गया है कि इस फ़ोन में एंड्राइड नॉगट मिलेगा. इस फोन के रेंडर्स को ऑनलाइन पोस्ट भी किया गया है. इन रेंडर्स को देख कर तो यही लगता है कि यह फ़ोन ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा और इसमें एक सेकेंडरी स्क्रीन भी मौजूद होगी. यह फ़ोन QHD डिस्प्ले से लैस होगा इसमें 5.6 या 5.7 –इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है और इसमें स्नेपड्रैगन 820 या 821 चिपसेट भी मौजूद हो सकता है. इस डिवाइस 4GB की रैम से लैस हो सकती है.
इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम
इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990