JioPhone में जल्द शामिल होगा गूगल असिस्टेंट
गूगल का AI आधारित असिस्टेंट जल्द ही जियो के फीचर फोन में शामिल होगा.
गूगल ने JioPhone के लिए गूगल असिस्टेंट का स्पेशल वर्जन डिज़ाइन किया है. कंपनी ने गूगल फॉर इंडिया इवेंट में असिस्टेंट का डेमो पेश किया, जो JioPhone को पहला फोन बनाएगा जिसमें गूगल असिस्टेंट मौजूद होगा. इसकी ख़ास बात यह है कि अब यह असिस्टेंट हिंदी भासा के इनपुट को भी पहचानेगा, जो कि JioPhone के ग्राहकों के लिए समझ में आता है. यह ध्यान देने वाली बात है कि JioPhone KaiOS पर काम करता है.
डेमो में गूगल ने दिखाया कि असिस्टेंट हिंदी आदेशों को समझ कर काम कर रहा है और रेसिपी दिखाना, गाने प्ले करना और टेक्स्ट मैसेज भेजने जैसे काम कर रहा है.
अपडेट: गूगल ने इस बात की भी घोषणा की कि अब असिस्टेंट के लिए एक्शंस को जारी किया जा रहा है. यह अमेज़न के अलेक्सा के स्किल्स फीचर जैसा है, जिसे थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ टाई-अप करके इस्तेमाल किया जा सकता है. इनमें से पहला एक्शन बुक माय show से होगा जिसने गूगल असिस्टेंट के लिए ट्रिविया फीचर बनाया है. यह ध्यान देने वाली बात है कि यह एक्शन फीचर JioPhone पर उपलब्ध नहीं होगा. इस फोन में AI केवल ऐप्स ओपन, फ़ोन में सर्च, टेक्स्ट भेजना, कॉल्स करना, गाने प्ले करना और रेसिपी पढ़ने जैसे काम करेगा.
अभी यह असिस्टेंट JioPhone में अंग्रेज़ी और हिंदी भाषाएँ सपोर्ट करेगा और डिवाइस के जियो वोइस ऐप की जगह लेगा.