गूगल और माइक्रोमैक्स इस महीने भारत में 2000 रुपये में ला रहे हैं एंड्रॉयड ओरियो गो स्मार्टफोन

गूगल और माइक्रोमैक्स इस महीने भारत में 2000 रुपये में ला रहे हैं एंड्रॉयड ओरियो गो स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

Intex, Lava, Karbonn और दूसरी कंपनियां भी लो बजट गो फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं.

गूगल  पहले से ही कई भारतीय फोन निर्माताओं के साथ पार्टनरशिप कर चुका है, ताकि एंड्रायड ओरिया (गो एडिशन) पर आधारित स्मार्टफोन को कम बजट में लॉन्च किया जा सके. इस कड़ी में माइक्रोमैक्स एंड्रॉयड ओरियो गो पर आधारित फोन को इस महीने के अंत तक 32 डॉलर (लगभग 2000 रुपये) में लॉन्च कर सकता है.  इसके बाद  Intex, Lava, Karbonn और दूसरी कंपनियां भी लो बजट गो फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं.

वर्तमान में 4G स्मार्टफोन की औसत कीमत $100 के आस-पास (करीब  Rs 6,400) है. एक सूत्र के मुताबिक, माइक्रोमैक्स इस फोन को गणतंत्र दिवस के मौके पर (26 जनवरी) लॉन्च कर सकता है. हालांकि  कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

एंड्रॉयड ओरियो मोबाइल फोन ऑपरेटिंग सिस्टम का 8वां वर्जन है. गो वेरियंट के फोंस में 1GB या इससे कम रैम और 8GB स्टोरेज होने की उम्मीद है. एंड्रॉयड गो फोंस लो बजट के फोंस खरीदने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतर फोन साबित हो सकता है. साथ ही स्थानीय मैन्यूफैकचर्स को भी फायदा होगा, जिनकी बाजार में हिस्सेदारी चीनी ब्रांडों के दबाव के कारण कम हो गिर गई है. और यह Google के लिए अच्छा है, जिसका भारत में 1 अरब डॉलर से अधिक का राजस्व (रेवेन्यू) है.

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo