ग्लोबल Xiaomi Redmi 4 को मिला स्टेबल MIUI 9
MIUI 9 अपडेट को वैश्विक तौर पर जारी किया जा चुका है. अब Xiaomi Redmi 4 को MIUI स्टेबल अपडेट मिल रहा है.
इस फर्मवेयर वर्जन का नाम V9.1.1.0.NAMMIEI है और यह अपडेट एंड्राइड 7.1 नूगा, Xiaomi का स्मार्ट ऐप लॉन्चर, इमेज सर्च, स्प्लिट स्क्रीन मल्टीटास्किंग और कई नए फीचर्स लेकर आता है.
MIUI 9 पहले ही Xiaomi Mi 6, Mi और Mi 5s और Mi Mix 2 तक पहुँच चुका है, और अब इसके दूसरे फेज़ में यह अपडेट Redmi 4 और ओरिजिनल Mi Mix तक पहुँचेगा.
Xiaomi Redmi 4 को भारत में 3 वेरियंट में पेश किया गया था. Xiaomi Redmi 4 में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 296ppi है. फ़ोन में सामने की की तरफ 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है. इसमें 4100mAh की बैटरी मौजूद है. इसका स्टैंडबाई टाइम 18 दिनों का बताया गया है. Xiaomi Redmi 4 1.4GHz के ओक्टा-कोर 64-बिट स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 13MP का PDAF कैमरा दिया गया है. इससे फुल HD 1080p वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. इसमें f/2.0 अपर्चर मौजूद है. यह HDR और पैनोरमा जैसे फीचर्स से भी लैस है. इसमें सामने की तरफ 5MP का कैमरा दिया गया है.