Realme ने ग्लोबल मार्केट में नया बजट डिवाइस लॉन्च हो गया है और यह Narzo 50i Prime के नाम से आया है। ब्रांड की ओर से यह नया फोन बड़ी बैटरी के साथ आया है और बजट सेगमेंट में आया है। स्मार्टफोन Unisoc T612 चिप और 4GB रैम से लैस है।
Realme Narzo 50i Prime के 3GB रैम और 32GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत $99.99 (लगभग Rs 7,800) है। फोन के 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत $109.99 (लगभग Rs 8,600) है। फोन डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन कलर में आया है। फोन को 27 जून को अलीएक्स्प्रेस पर सेल किया जाएगा।
Realme Narzo 50i Prime स्पेक्स
Realme Narzo 50i Prime में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जिसकी टच सैंपलिंग रेट 120Hz है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस की मोटाई 8.5mm है और वज़न 182 ग्राम है।
Narzo 50i Prime ऑक्टा-कोर Unisoc T612 द्वारा संचालित है और इसे 4GB LPDDR4x रैम और 64GB UFS 2.2 स्टॉरिज के साथ पेयर किया गए यहऐ। इसके अलावा, फोन में 8 एमपी का f/2.0 AI रियर कैमरा मिल रहा है। जबकि फोन के फ्रन्ट पर 5 एमपी का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस के स्टॉरिज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस को सिंगल बैंड 2.4Ghz Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS/GLONASS, माइक्रो USB port, और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। डिवाइस एंड्रॉयड 11 (गो एडीशन) पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है।