जिओनी के 4 नए स्मार्टफोंस जिओनी F100A, जिओनी GN3001L, जिओनी GN3002 और जिओनी GN3003 को TENAA से मिला अप्रूवल, जल्द ही लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोंस. बता दें कि ये चारों स्मार्टफोंस में अलग अलग स्पेक्स मौजूद हैं. लेकिन इसके साथ ही जिओनी GN3001L और जिओनी GN3001 की तरह ही दिखता है. इस स्मार्टफ़ोन को समान स्पेक्स के साथ TENAA से पिछले महीने ही अप्रूवल मिला था.
जिओनी GN3002
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5.0-इंच की IPS HD डिस्प्ले 1280×720 पिक्सेल के साथ मिल रही है इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है साथ ही इसे आप 128GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही इसमें एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप दिया गया है.
स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है साथ ही इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 2400mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है.
जिओनी GN3003
इस लिस्टिंग के अनुसार स्मार्टफ़ोन में 5.0-इंच की IPS HD डिस्प्ले 1280×720 दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है साथ ही इसे आप 128GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही इसमें एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 8MP या 13MP का का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 2400mAH क्षमता या 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है.
इसे भी देखें: अब आईडिया यूजर्स अपने पोस्टपेड या प्रीपेड अकाउंट से खरीद सकेंगे गूगल प्ले स्टोर के ऐप
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 स्मार्टफ़ोन की तस्वीरें लीक, मेटल बॉडी से हो सकता है लैस
जिओनी GN100A
इस स्मार्टफ़ोन में जिओनी के GN3003 की तरह ही समान स्पेक्स दिए गए हैं. लिस्टिंग के अनुसार स्मार्टफ़ोन में 5.0-इंच की IPS HD डिस्प्ले 1280×720 दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है साथ ही इसे आप 128GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही इसमें एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप दिया गया है. फ़ोन में आपको 2400mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है.
जिओनी GN3001L
इस स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें 5.3-इंच की IPS HD डिस्प्ले 1280×720 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है साथ ही इसमें 1.5Ghz का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम मौजूद है स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप मौजूद है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. साथ इसमें आपको 2900mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इसे भी देखें: लोजिटेक UE बूम 2 ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, Rs. 15,995
इसे भी देखें: शाओमी Mi मैक्स की टीजर इमेज आई सामने