चीन में जिओनी में अपना नया स्मार्टफ़ोन W909 क्लैमशैल लॉन्च किया है. इसमें दो 4.2-इंच की HD 720x1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की IPS डिस्प्ले दी गई है साथ इसमें आउटर डिस्प्ले पर 2.5D का ग्लास दिया गया है.
जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे, जिओनी ने अपना W909 क्लैमशैल एंड्राइड स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन को चीन में लॉन्च किया गया है. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की कीमत CNY 3,999 (लगभग Rs. 41,000) है. यह स्मार्टफ़ोन चीन में प्री-आर्डर के लिए भी उपलब्ध हो गया है. लेकिन इसके चीन के बाहर अभी लॉन्च किये जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
आपको बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन बाज़ार में अब तक का पहला स्मार्टफ़ोन है जो फ्लिप होने के बाद भी फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. साथ ही इसमें USB टाइप C पोर्ट और ड्यूल टचस्क्रीन मौजूद है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन मेटल बॉडी से बना है.
एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलने वाला ये स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है. और इसमें दो 4.2-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की IPS डिस्प्ले दी गई है साथ इसमें आउटर डिस्प्ले पर 2.5D का ग्लास दिया गया है. फ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6755M प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गई है.
फ़ोन में इसके अलावा, 64GB की इंटरनल स्टोरेज आपको मिल रही है, जिसमें से 52GB यूज़र के इस्तेमाल के लिए है, आप इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते है.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा PDAF और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इसके अलावा इसमें आपको 2530mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है.