इस फ़ोन में Helio P10 (MT6755) प्रोसेसर और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी हो सकती है. इस इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी जिओनी जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन W909 Clamshell पेश कर सकती है. दरअसल कंपनी 29 मार्च को एक इवेंट का आयोजन करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेज दिए हैं और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस इवेंट में अपना नया फ़ोन W909 Clamshell पेश कर सकती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है, साथ ही इसमें 4GB की रैम भी मौजूद होगी.
इससे पहले सामने आई कुछ रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि इस फ़ोन में Helio P10 (MT6755) प्रोसेसर और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी हो सकती है. इस इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. इसके साथ ही इस फ़ोन में दो टच डिस्प्ले होने का भी दावा किया गया है. इसके साथ ही इस फ़ोन में T9 कीबोर्ड होने की भी जानकारी मिली है.
कुछ रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल कर रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग Rs. 37,000 (CNY 3,599) हो सकती है. इस फोन के लॉन्च और कीमत के बारे में सबसे पहले PhoneRadar ने जानकारी दी है.