Gionee M7 Power स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ 2 नवम्बर को भारत में लॉन्च होगा. पिछले महीने इस स्मार्टफोन का लो-पॉवर वेरिएंट M7 थाईलेंड में लॉन्च किया गया था. 91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, अब यह फोन भारत आ रहा है और इसकी कीमत Rs 19,999 होगी. इन ब्लूटूथ स्पीकर्स पर फ्लिपकार्ट दे रहा है ऑफर्स
Gionee M7 और M7 Power कंपनी के पहले ऐसे डिवाइसेज़ हैं जिन्हें चौड़े बेज़ेल्स से छुटकारा मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 6 इंच की IPS LCD फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद है जो फुल HD+ 1440 x 720 pixels रेजोल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Gionee M7 Power में 13MP का रियर कैमरा मौजूद है जो ऑटोफोकस और LED फ़्लैश के साथ आता है. इसके फ्रंट पर 8MP का कैमरा दिया गया है जो 30FPS पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. इस डिवाइस में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह फोन कंपनी के Amigo 5.0 स्किन के साथ एंड्राइड 7.1 नूगा पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो USB पोर्ट सपोर्ट करता है.
M7 Power में 5000mAh की बैटरी दी गई है और यह फोन 4G LTE सपोर्ट करता है. लॉन्च के समय यह स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर के विकल्प में मौजूद होगा.