Gionee द्वारा पिछले साल दिसम्बर में अपने S10 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद कंपनी अब अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की फ़िराक में है।
Gionee द्वारा पिछले साल दिसम्बर में अपने S10 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद कंपनी अब अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की फ़िराक में है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी 26 अप्रैल को अपने कुछ नए स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकती है। इन स्मार्टफोंस को ऑफलाइन माध्यम से सेल किया जाने वाला है, साथ ही इनकी कीमत Rs 9,000 से Rs 15,000 के बीच में होने वाली है। यह बड़ी जानकारी Gizbot के माध्यम से सामने आ रही है।
कंपनी की ओर से लॉन्च किये जाने वाले इस नए डिवाइस में आपको एक फेस अनलॉक फीचर मिलने वाला है, साथ ही एक फुलव्यू डिस्प्ले भी स्मार्टफोन में होने वाली है। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है यह डिवाइस ऑफलाइन बाजार में सेल किया जाने वाला है, हालांकी इसके बाद इन डिवाइस को ऑनलाइन बाजार में भी उतारा जाने वाला है।
इस रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने एक मीडिया इनवाइट भेजा है। जिसमें इस डिवाइस के बारे में कुछ जानकारी मिल रही है, इस इनवाइट में आपको कुछ ऐसे लाइन मिलती है, “With an endeavor to ignite the youthful mind, we cordially invite you to join us to explore and experience a whole new world of Gionee Smartphones – Bigger, Wider and Better।"
इस डिवाइस को 4GB की रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस करके लॉन्च किया जाने वाला है, साथ ही इसकी स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं।