Gionee का शेन्ज़ेन में एक सम्मेलन होने वाला है, जिसमें कंपनी कई बेज़ल-लेस स्मार्टफोन्स की घोषणा करने वाली है. और इनमे से कुछ स्मार्टफोन्स F6 और F205, M7 Plus, S11, S11s और Steel 3 के बारे में Weibo पर टीज़र जारी किया गया है.
टीजर से पता चलता है कि ये स्मार्टफोंस फुल स्क्रीन से लैस होंगे, यानि 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ और स्लीम बेज़ल के साथ होंगे. Gionee F205 में 5 इंच की स्क्रीन होगी. इसमें क्वॉडकोर CPU के साथ मीडियाटेक MT6739 चिपसेट मौजूद होगा.
इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मौजूद होगा. फोन का रियर कैमरा 8MP का और फ्रंट कैमरा 5MP का होगा. ये एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर काम करेगा.
Gionee F6, Steel 3, S11 और S11s के बारे में कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक टीज़र जारी नहीं किया है.