जिओनी S8 लाइट (Gionee GN9012) TENAA पर हुआ पास
यह 1.8GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर (मीडियाटेक हेलिओ P10) से लैस है. इसमें 4GB की रैम भी मौजूद है और यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
जिओनी के एक नए स्मार्टफ़ोन S8 लाइट (Gionee GN9012) को TENAA की मंजूरी मिल गई है. लुक्स और स्पेक्स को देखने से तो यह स्मार्टफ़ोन जिओनी S8 का लाइट वर्जन लग रहा है और उम्मीद है कि कंपनी इसे जिओनी S8 का लाइट के नाम से पेश करेगी. इस लिस्टिंग में इसे Gionee GN9012 मॉडल नंबर से लिस्ट किया गया है. इसका डिज़ाइन भी जिओनी S8 के जैसा ही है, बस इसमें रियर कैमरे को अलग प्लेसमेंट दी गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video
इस लिस्टिंग के अनुसार, Gionee GN9012 में 5.5-इंच की IPS HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 × 1080 पिक्सल है. यह 1.8GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर (मीडियाटेक हेलिओ P10) से लैस है. इसमें 4GB की रैम भी मौजूद है और यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. माइक्रो-SD कार्ड के जरिये इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल या 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद होगा. यह कैमरा LED फ़्लैश के साथ आएगा. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. यह 3130mAh की बैटरी से लैस होगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, 3G, 2G, USB, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स मौजूद होंगे.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब A 10.1 (2016) पेश, एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो से लैस
इसे भी देखें: स्नैपचैट वन हैंड ज़ूम फीचर के साथ हुआ अपडेट