जिओनी S6s स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 17,999
इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी जिओनी ने आज भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन S6s पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत भारत में Rs. 17,999 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर आज से सेल के लिए उपलब्ध होगा. कुछ समय बाद यह फ़ोन ऑफलाइन भी मिलेगा. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा. इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी मौजूद है. यह एक 2.5D कर्वड ग्लास है. फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है. यह डिवाइस ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3GHz है. इसमें 3GB की रैम भी मौजूद है. इस डिवाइस में के फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. इसमें 3150mAh की बैटरी भी दी गई है. फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो v6.0 पर आधारित है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
जिओनी S6s स्मार्टफ़ोन का मुकाबला ओप्पो F1s और कूलपैड मेगा 2.5D से होगा. F1s की कीमत Rs. 17,990 है और इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720p है. फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है. इसमें मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर और 3GB की रैम भी मौजूद है. कूलपैड मेगा 2.5D में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इसकी कीमत Rs. 6,999 है. इसमें 3GB की रैम भी मिलती है.
इसे भी देखें: मिज़ू ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच: मिज़ू मिक्स
इसे भी देखें: यू यूनिक प्लस कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट