जिओनी S6s स्मार्टफ़ोन आज होगा भारत में लॉन्च
जिओनी S6s स्मार्टफ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी जिओनी आज भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन S6s पेश कर सकता है. हालाँकि कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन एक इ-रिटेलर ने दावा किया है कि इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 17,999 हो सकती है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर चर्चा करें तो इसमें 5.5-इंच की FHD 1920x1080p की डिस्प्ले मिल रही है. साथ ही इसमें एक 1.3Ghz का ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर और माली का T-720 GPU और 3GB की रैम भी मिल रही है. इसके साथ ही बता दें कि इसमें आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.
इसके अलावा इसमें आपको 3150mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस