जिओनी S6 प्रो स्मार्टफ़ोन पेश, 4GB रैम से लैस

जिओनी S6 प्रो स्मार्टफ़ोन पेश, 4GB रैम से लैस
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में 5.5-इंच 1080p डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4GB की रैम मौजूद है.

जिओनी ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन S6 प्रो पेश किया है. इस फ़ोन की कीमत लगभग Rs 20,370 (1999 Yuan) रखी गई है. फ़िलहाल इसे चीन के बाज़ार में ही पेश किया गया है. इसे कंपनी की वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है. यह फ़ोन गोल्ड, स्लिवर और रोज गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

अगर जिओनी S6 प्रो स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD IPS 2.5D डिस्प्ले दी गई है. इसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह डिवाइस 1.8GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 (MT6755M) प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है. इसमें माली T860MP2 GPU मौजूद है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 3130mAh की बैटरी मौजूद है.

इसके साथ ही जिओनी S6 प्रो स्मार्टफ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी मौजूद है. इसके साथ ही फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई, USB टाइप C और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका साइज़ 153×75.26×7.6mm और वजन 170 ग्राम है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

इसे भी देखें: लावा X81 स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए हुआ उपलब्ध

इसे भी देखें: Eyelet VR हेडसेट और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इंटेक्स एक्वा व्यू लॉन्च, कीमत Rs. 8,999

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo