इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080p है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. यहाँ ये फ़ोन मेटल बॉडी में नज़र आया है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी जिओनी ने पिछले साल नवम्बर में S6 स्मार्टफ़ोन को पेश किया था, और अब जल्दी ही कंपनी इसका प्रो वर्जन भी पेश कर सकती है. जिओनी S6 प्रो स्मार्टफ़ोन चीन में 13 जून को पेश हो सकता है. फ़िलहाल खबर ये है कि इस फ़ोन को हाल ही में TENAA पर देखा गया है, जहाँ इसके स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें स्नेपड्रैगन 652 चिपसेट और 4GB की रैम मौजूद है. साथ ही इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080p है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. यहाँ ये फ़ोन मेटल बॉडी में नज़र आया है.
इसमें 3,130mAh की बैटरी भी दी गई है. साथ ही इसमें USB टाइप-C पोर्ट भी मौजूद है. फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा. इसमें एक 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.