जिओनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन S5.1 प्रो पेश किया
जिओनी ने अपने नए स्मार्टफ़ोन S5.1 प्रो को चीन में पेश किया है. यह 13MP कैमरे और मीडियाटेक ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है.
चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी जिओनी ने अपने नए स्मार्टफ़ोन S5.1 प्रो की घोषणा की है. यह नया स्मार्टफ़ोन कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए स्मार्टफ़ोन इलाइफ S5.1 का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी ने इस नए स्मार्टफ़ोन के लुक को पहले जैसा ही रखा है और सिर्फ हार्डवेयर में बदलाव किए हैं. हालाँकि इस फ़ोन के नाम में इलाइफ टैग का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
पिछले साल जिओनी ने अपना सबसे पतला फ़ोन इलाइफ S5.1 बाज़ार में उतारा था, जिसकी थिकनेस सिर्फ 5.15mm थी. नए स्मार्टफ़ोन S5.1 प्रो की थिकनेस 6.35mm है. यह फ़ोन 5-इंच 720p AMOLED डिस्प्ले से लैस है, साथ ही इसकी स्क्रीन में 2.5Dगोरिला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दिया गया है. यह फ़ोन मीडियाटेक MT653 चिपसेट के साथ 64-बिट ओक्टा-कोर 1.3GHz कोर्टेक्स-A53 CPU, मेल-720MP3 GPU और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से128GB तक बढाया जा सकता है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश से लैस 13 मेगापिक्स्ल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस स्मार्टफ़ोन में 2400mAh की बैटरी है. यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको ब्लूटूथ 4.0, वाई-वाई 802.11 b/g/n/ac, A-GPS और माइक्रो-USB पोर्ट की सुविधा है. S5.1 प्रो का वजन 129 ग्राम और इसकी डायमेंशन 145.1X70X6.35 mm है. यह एंड्राइड v5.1 (लोलीपोप) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. अगर इसके लुक की बात करें तो इस फ़ोन की बैक को ग्लास से कवर किया गया है और इसके साइड्स को मेटल फ्रेम दिया गया है.
फ़िलहाल जिओनी ने S5.1 प्रो को सिर्फ चीन के बाज़ार में ही लॉन्च किया है, लेकिन जल्दी ही यह फ़ोन एशिया के बाज़ार में भी लॉन्च किया जाएगा. अभी इस फ़ोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, हालाँकि ऐसा उम्मीद है की इस फ़ोन की कीमत 1899 युआन (Rs. 20,000 लगभग) रखी जा सकती है.
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile