Gionee S11 अगला चीन का स्मार्टफोन निर्माता होगा जो बेज़ेल डिज़ाइन को फॉलो करेगा. यह सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन 26 नवम्बर को लॉन्च हो सकता है.
Gionee S11 कंपनी का अगला स्मार्टफोन होगा जो बेज़ेल डिज़ाइन के साथ आएगा. जो स्मार्टफोन सितम्बर में TENAA लिस्टिंग में देखा गया था अब लाइव तस्वीरों में उपलब्ध हो चुका है, जिसमें नए डिज़ाइन लैंग्वेज का पता चलता है.
ये तस्वीरें Weibo पर देखी गईं और इसे पहली बार GizChina पर देखा गया था. रिपोर्ट से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद होगी. फ्रंट पर डिस्प्ले के ऊपर एक डुअल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है और इसके बैक पर भी एक डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा.
Gionee S11 leaked image (Source: GizChina)
Gionee S11 के बैक पर 16MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है और इसके फ्रंट पर 20MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप आ सकता है. लीक हुई तस्वीर से यह भी पता चलता है कि यह स्मार्टफोन ब्लू, गोल्ड और पिंक कलर के विकल्पों में उपलब्ध है. इस डिवाइस में एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा.
इस स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले GFXBench की लिस्ट में भी देखा गया था जिससे खुलासा हुआ था कि इस डिवाइस में 6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी, जैसे कि कम्पनी की M7 सीरीज़ में देखी गई थी. S11 स्मार्टफोन 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज और ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6763 चिपसेट से लैस हो सकता है. हालाँकि, GFXBench पर देखी गई सभी डिटेल्स TENAA की लिस्ट से नहीं मिलती हैं. GFXBench के अनुसार यह स्मार्टफोन 16MP के रियर कैमरा और 4MP के फ्रंट कैमरा से लैस होगा. Gionee S11 26 नवम्बर को कंपनी के इवेंट में लॉन्च हो सकता है.