Gionee S11 जनवरी 2018 में भारत में हो सकता है लॉन्च
इस डिवाइस के फ्रंट और बैक पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. यह डिवाइस 16MP + 5MP का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा और सेल्फी के लिए यह डिवाइस 16MP + 8MP का कैमरा ऑफर करेगा.
Gionee जनवरी 2018 में S11 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. इस फोन को पिछले महीने तीन और फोंस के साथ चीन में लॉन्च किया गया था.
Gionee S11 स्मार्टफोन में 5.99 इंच की 18:9 फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद होगी और यह डिवाइस मीडियाटेक हेलिओ P23 प्रोसेसर पर काम करेगा और 4/6GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस होगा.
#GioneeS11 supports 6MP + 8MP dual selfie camera and 16MP + 5MP dual rear camera with aperture F2.0, 5.99-inch screen with an 18:9 display ratio allows you to experience ultimate visual enjoyment. #CaptureMoreBeauty pic.twitter.com/Av3uZJXOtY
— Gionee (@Gioneeglobal) December 28, 2017
ऑप्टिक्स की बात की जाए, तो इस डिवाइस के फ्रंट और बैक पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. यह डिवाइस 16MP + 5MP का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा और सेल्फी के लिए यह डिवाइस 16MP + 8MP का कैमरा ऑफर करेगा.
Gionee S11 में 3410mAh बैटरी से लैस होगा और इस डिवाइस में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट मौजूद होगा और यह डिवाइस एंड्राइड 7.1 नूगा पर आधारित Amigo OS 5.0 पर काम करेगा.
चीन में इस फोन की कीमत RMB 1799 है जो $275 या भारत में INR 17,637 हो सकती है.