जिओनी पायनियर P5W स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने फरवरी में भारत में लॉन्च किया था और अब यह स्मार्टफ़ोन कंपनी की आधिकारिक साइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है.
जिओनी ने अपने जिओनी पायनियर P5W स्मार्टफ़ोन को फरवरी में भारत में लॉन्च किया था, इस स्मार्टफोन को Rs. 6,499 में लॉन्च किया गया था, लेकिन उस समय इसकी उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं कहा गया था लेकिन अब जिओनी के माध्यम से इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध किया गया है इस स्मार्टफ़ोन को आप कंपनी की साइट पर जाकर खरीद सकते हैं.
जियोनी पायनियर P5W स्मार्टफोन में नया कस्टमाइज लॉक फीचर AMI लॉक दिया गया है, जो केवल 0.5 सेकेंड में आपके फेस को स्कैन कर फोन को अनलॉक कर सकता है. अगर जियोनी पायनियर P5W स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही जियोनी पायनियर P5W स्मार्टफोन में LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. फोन के कैमरे में सभी नए ब्यूटिफिकेशन ऑप्शन, फिल्टर, पैनोरामा शॉट्स और मूड कार्ड जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-सिम, 3G, ब्लूटूथ और वाई-फाई उपलब्ध हैं. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है. इसमें 2000mAh की बैटरी मौजूद है. यह फोन कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा जिसमें काला, सफेद, नीला और लाल शामिल है.