इस फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. फ़ोन में माइक्रो-SD कार्ड सपोर्ट मौजूद है और इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. फ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम के साथ पेश किया गया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन पायनियर P5L पेश किया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,499 रखी है. यह स्मार्टफोन आधिकारिक जियोनी ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है.
जियोनी पायनियर P5L स्मार्टफोन में 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280 × 720 पिक्सल है. यह एक HD IPS डिस्प्ले है. इस फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. फ़ोन में माइक्रो-SD कार्ड सपोर्ट मौजूद है और इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. फ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम के साथ पेश किया गया है.
इसके अलावा फ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे में ऑटो फोकस मौजूद है. सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरे मौजूद है. फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है, जिसके ऊपर एमियो UI 3.1 स्किन दी गई है. ये फ़ोन 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है. यह एक ड्यूल-सिम फ़ोन है. फ़ोन में 2300mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इसमें VOLTE, 3G, वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.0, GPS जैसे फीचर मौजूद हैं. फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और FM रेडियो भी है. इसके अलावा फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, मोशन सेंसर, लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर भी हैं. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 143.5 x 72 x 8.3mm और वजन 146.9 ग्राम है. पायनियर P5L रेड, व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, यलो और गोल्डन कलर वेरिएंट में मिलेगा.