जियोनी पायनियर P5 मिनी स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 5,349

Updated on 18-Apr-2016
HIGHLIGHTS

फ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है. फ़ोन में 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.

जियोनी ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन पायनियर P5 मिनी पेश किया है. इस फ़ोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कीमत के साथ लिस्ट किया गया है, कंपनी ने अपने इस फ़ोन की कीमत Rs. 5,349 रखी है और यह बिक्री के लिए उपलब्ध है.

जियोनी पायनियर P5 मिनी स्मार्टफ़ोन 4.5-इंच की FWVGA ऑन-सेल डिस्पले से लैस है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है, जिसके ऊपर एमिगो 3.1 स्किन दी गई है. फ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है. फ़ोन में 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इंटरनल स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

इसके साथ ही जियोनी पायनियर P5 मिनी स्मार्टफ़ोन में फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह फ़ोन 1850mAh की बैटरी से लैस है. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 132x66x9.1 मिलीमीटर और वजन 153 ग्राम है. यह स्मार्टफोन रेड, ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, यलो और गोल्ड कलरर वेरिएंट में मिलेगा.

कनेक्टिविटी के लिए जियोनी पायनियर P5 मिनी स्मार्टफ़ोन में 3G, ब्लूटूथ V4.0, वाई-फाई 802.11 B/G/N, GPS, A-GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह फ़ोन स्मार्ट गेस्चर, मूड कार्ड, जीस्टोर, ईको मोड, एमी लॉकर, चाइल्ड मोड जैसे फीचर से लैस है. फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जी-सेंसर, ई-कंपास, मोशन सेंसर भी हैं.

इसे भी देखें: Yu ने लॉन्च किया अपना Yureka Note Phablet, कीमत Rs. 13,499

इसे भी देखें: एयरटेल ने पंजाब में प्लैटिनम 3G सर्विस लॉन्च की

Connect On :