जियोनी पायनियर P3S स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 5,999
जिओनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतार दिया है. यह स्मार्टफ़ोन पिछले साल लॉन्च हुए पायनियर P3 का ही नया अपग्रेड वर्ज़न कहा जा सकता है. स्मार्टफ़ोन में काफी बदलाव करके इसे फिर से लॉन्च किया गया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन पायनियर P3S लॉन्च किया है. यह एक बजट स्मार्टफ़ोन है और इसकी कीमत Rs. 5,999 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन बाज़ार में कुछ ही दिनों में मिलना शुरू हो जाएगा. यह स्मार्टफ़ोन व्हाइट, ग्रे, रेड और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
आपको बता दें कि इस नए स्मार्टफ़ोन को दिसंबर 2013 में लॉन्च किए गए जियोनी पायनियर P3 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सेल है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जिसके ऊपर एमिगो 3.1 स्किन मौजूद होगा. इस ड्यूल-सिम ड्यूल-स्टैंडबाय फ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6580 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसमें 1GB रैम दी गई है. जियोनी पायनियर P3S में 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही जियोनी पायनियर P3S में 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. फ्रंट फेसिंग कैमरे में फेस ब्यूटी फ़ीचर मौजूद है जिसकी मदद से यूज़र बेहतर सेल्फी खींच पाएंगे. 3G के अलावा इस स्मार्टफ़ोन में वाई-फाई, GPS/ A-GPS, GPRS/ EDGE, ब्लूटूथ और माइक्रो-USB कनेक्टिविटी फ़ीचर्स दिए गए हैं. इसमें 2000mAh की बैटरी भी मौजूद है.