Gionee का यह स्मार्टफोन – Gionee P8 Max काफी समय से सुर्ख़ियों का हिस्सा रहा है लेकिन, अंततः, इस स्मार्टफोन की आधिकारिक पुष्टि हो ही गयी. जिओनी ने स्मार्टफोन का प्रमोशन शुरू कर दिया है तथा बहुत सारे प्रमोशनल फोटोज भी ऑनलाइन शेयर की है. हालांकि कंपनी ने अभी तक यह साफ़ नहीं किया है कि इस स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा तथा इसकी कीमत कितनी होगी. हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन को देखने के बाद यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत ज्यादा नहीं होगी.
एक नज़र इस पर भी: महज 13,999 रूपये में लॉन्च हुआ LeEco Le2 का 64GB वैरिएंट
आहिकारिक तौर पर कंपनी ने इसकी पुष्टि की है कि Gionee P8 Max में 5.5 इंच की एचडी आईपीएस 2.5D वाटर ड्रॉप डिस्प्ले है. इसके अलावा आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है हालांकि ऑनलाइन हुए एक लीक ने सारी स्पेसिफिकेशन उजागर कर दी है. चलिए जब तक आधिकारिक तौर पर इसके स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आते है, हम आपको लीक में सामने आये स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है.
एक नज़र इस पर भी: एप्पल आईफ़ोन 5S मिल रहा है डिस्काउंट के साथ
लीक के अनुसार Gionee P8 Max में 720 x 1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन होगा तथा यह 1.3 गीगाहर्ट्ज की गति से चलने वाले क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा. इसके अलावा फोन के इंटरनल्स में 3GB की रैम शामिल है. इस स्मार्टफोन को दो रंगों में लॉन्च किया जाएगा – ब्लैक और गोल्ड. अगर कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा एलइडी फ़्लैश पीछे लगा होगा, वही इसके आगे 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. इस फोन में 3150 mAh की बैटरी भी लगी होगी.
एक नज़र इस पर भी: महज 13,999 रूपये में लॉन्च हुआ LeEco Le2 का 64GB वैरिएंट
एक नज़र इस पर भी: Lenovo का 5100 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द होने वाला है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन भी है शानदार
अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:
Gionee Marathon M5 Lite अमेज़न पर 11,790/- रूपये में खरीदें