अभी तक जिओनी का P7 मैक्स स्मार्टफ़ोन भारत भर में महज़ रिटेल आउटलेट्स पर ही उपलब्ध था.
जिओनी ने भारत में अपना P7 मैक्स स्मार्टफ़ोन अक्टूबर महीने में भारत में पेश किया था. और इसे आप महज़ रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से ही ले सकते थे, पर अब ये स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन भी उपलब्ध हो गया है. इसे आप स्नेपडील के माध्यम से Rs. 13,999 में ले सकते हैं.
इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें 2.2GHz ओक्टा कोर MT6595 प्रोसेसर और पॉवरVR G6200 GPU भी मौजूद है. यह 3GB की रैम से लैस है और इसमें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन को 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह 3100mAh की बैटरी से भी लैस है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो USB, GPS/AGPS, OTG जैसे फीचर्स मौजूद हैं.