जियोनी P5 मिनी स्मार्टफ़ोन पेश, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरे से लैस

जियोनी P5 मिनी स्मार्टफ़ोन पेश, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरे से लैस
HIGHLIGHTS

यह फ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6580M प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. साथ ही इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने अपने नए स्मार्टफ़ोन P5 मिनी को पेश किया है. अभी इस फ़ोन की कीमत के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है. फ़िलहाल इस फ़ोन को नाइजीरिया में पेश किया गया है, ये भारत में कब लॉन्च होगा इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

अगर जियोनी P5 मिनी स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.5-इंच की WVGS IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6580M प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. साथ ही इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

इसके साथ ही जियोनी P5 मिनी स्मार्टफ़ोन में फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ड्यूल-सिम सपोर्ट वाला जियोनी P5 मिनी एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है. फोन 1800mAh की बैटरी दी गई है.

कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में ब्लूटूथ, GPS, वाई-फाई और माइक्रो-USB जैसे फीचर्स दिए गए हैं. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 132x66x9.1mm और वजन 153 ग्राम है. फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: Micromax Canvas Spark 3: 5.5-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च, कीमत Rs. 4,999

इसे भी देखें: एसर क्रोमबुक 14 लैपटॉप पेश, 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ से लैस

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo