इसकी बैटरी. इस स्मार्टफ़ोन में 6,020mAh की बैटरी दी गई है. जियोनी मैराथन एम5 में 3,010mAh की दो बैटरी दी गई है. फोन एक्ट्रीम मोड फीचर से लैस है जिसके माध्यम से केवल 5 प्रतिशत चार्जिंग में भी यह 62 घंटे तक चल सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी जल्द ही बाज़ार में अपने नया स्मार्टफ़ोन मैराथन M5 लॉन्च कर सकती है. उम्मीद है कि कंपनी 24 नवंबर को अपने इस नए स्मार्टफ़ोन को भारत में पेश करेगी. जियोनी मैराथन M5 स्मार्टफ़ोन को पहली बार जून 2015 में चीन में आयोजित एक समारोह के दौरान पेश किया गया था.
आपको बता दें कि, अभी हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन मैराथन M5 भारत में पेश करेगी. हालाँकि इस बारे में अभी कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं कि गई है.
दरअसल फोनरेडार पर इस खबर को प्रकाशित किया गया है. फोनरेडार के अनुसार जियोनी जल्द ही मैराथन M5 के लॉन्च के लिए मीडिया इंवाइट भेजना शुरू करेगा. कंपनी इसके लिए बंगलुरू में 24 नवंबर को एक इवेंट करने वाली है.
इस स्मार्टफ़ोन की सबसे खास बात है इसकी बैटरी. इस स्मार्टफ़ोन में 6,020mAh की बैटरी दी गई है. जियोनी मैराथन एम5 में 3,010mAh की दो बैटरी दी गई है. फोन एक्ट्रीम मोड फीचर से लैस है जिसके माध्यम से केवल 5 प्रतिशत चार्जिंग में भी यह 62 घंटे तक चल सकता है.
जियोनी मैराथन M5 के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080पिक्सल है. साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा जियोनी मैराथन M5 स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर चलता है. यह 4G LTE तकनीक से लैस है. इसके अलावा अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और 3G फीचर्स मौजूद हैं.