भारत में लॉन्च हुआ 5020mAh की बैटरी से लैस जियोनी मैराथन M5 प्लस स्मार्टफ़ोन
यह स्मार्टफ़ोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.
जियोनी ने भारत में अपना नया फ़ोन मैराथन M5 प्लस पेश किया है. इस डिवाइस की सबसे खास बात है कि इसमें 5020mAh की बैटरी मौजूद है. इसकी कीमत Rs. 26,990 है. मुंबई स्थित एक नामी रिटेलर ने इस फ़ोन के लॉन्च के बारे में जानकारी दी है. उम्मीद है कि कंपनी भी भारत में जल्द ही इस फ़ोन को आधिकारिक तौर पर पेश करेगी.
New launch – #Gionee M5plus ₹26999/- only (stocks in few days).
Check image for specifications pic.twitter.com/nM5Ck1Zewv— Manish Khatri (@MAHESHTELECOM) April 27, 2016
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करने तो जियोनी मैराथन M5 प्लस स्मार्टफ़ोन में 6-इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह AMOLED डिस्प्ले है और इसका पिक्सल डेनसिटी 368ppi है. यह स्मार्टफ़ोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. मैराथन M5 प्लस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित जियोनी के अमिगो 3.1 ओएस पर चलेगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
इस स्मार्टफ़ोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है. जियोनी ने दावा है कि उसने बैटरी को और ऑप्टमाइज किया है. मैराथन एम5 प्लस फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करता है. दावा किया गया है कि मात्र 117 मिनट में बैटरी शून्य से 100 फीसदी चार्ज़ हो जाएगी. इस स्मार्टफोन में दो चार्ज़िग चिप मौजूद हैं, यह चार्ज़ होते वक्त बहुत ज्यादा गर्म नहीं होगा. मैराथन M5 प्लस में होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. मैराथन M5 प्लस के फिंगरप्रिंट सेसर का रिसपॉन्स टाइम 0.1 सेकेंड है और यह 0.38 सेकेंड में फिंगरप्रिंट की पहचान कर लेता है.
इसे भी देखें: मोटो 360 स्पोर्ट भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 19,999
इसे भी देखें: ब्लू डैश X2, डैश M2 स्मार्टफोन लॉन्च