इस स्मार्टफोन की स्क्रीन -35 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी काम करेगी. जियोनी के सीईओ विलियम लू ने दावा किया कि LCD डिस्प्ले का -20 डिग्री सेल्सियस के तापमान में ठीक से काम करना बंद कर देते हैं.
मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन मैराथन M5 प्लस लॉन्च किया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को चीन में पेश किया गया है, यह स्मार्टफ़ोन चीन में 25 दिसंबर 2015 से उपलब्ध होगा. जियोनी मैराथन M5 प्लस स्मार्टफ़ोन की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब Rs. 24,990) है.
इस स्मार्टफ़ोन की खासियत है कि, इस स्मार्टफोन की स्क्रीन -35 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी काम करेगी. जियोनी के सीईओ विलियम लू ने दावा किया कि LCD डिस्प्ले का -20 डिग्री सेल्सियस के तापमान में ठीक से काम करना बंद कर देते हैं.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करने तो जियोनी मैराथन M5 प्लस स्मार्टफ़ोन में 6-इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह AMOLED डिस्प्ले है और इसका पिक्सल डेनसिटी 368ppi है. यह स्मार्टफ़ोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. मैराथन M5 प्लस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित जियोनी के अमिगो 3.1 ओएस पर चलेगा. इस स्मार्टफ़ोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है. जियोनी ने दावा है कि उसने बैटरी को और ऑप्टमाइज किया है. मैराथन एम5 प्लस फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करता है. दावा किया गया है कि मात्र 117 मिनट में बैटरी शून्य से 100 फीसदी चार्ज़ हो जाएगी. इस स्मार्टफोन में दो चार्ज़िग चिप मौजूद हैं, यह चार्ज़ होते वक्त बहुत ज्यादा गर्म नहीं होगा.
मैराथन M5 प्लस में होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. मैराथन M5 प्लस के फिंगरप्रिंट सेसर का रिसपॉन्स टाइम 0.1 सेकेंड है और यह 0.38 सेकेंड में फिंगरप्रिंट की पहचान कर लेता है.