यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर और 3GBकी रैम से लैस होगा. इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है. काफी समय से इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई खुलासे सामने आ चुके हैं, जिनमें इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कई जानकारियां दी गई हैं. अब एक नई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में 5020mAh की बैटरी होने का दावा किया गया है.
आपको बता दें कि, चीनी वेबसाइट टीना पर जियोनी मैराथन M5 प्लस के फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है. इस जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 5,020mAh की बैटरी होगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जियोनी M5 प्लस स्मार्टफ़ोन में 6-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920पिक्सल है. यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास कोटेड है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर और 3GBकी रैम से लैस होगा. इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर काम करेगा. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा. यह 5,020mAh की बैटरी से लैस है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE नेटवर्क के अलावा 3G, वाईफाई, ब्लूटूथ और USB OTG मौजूद होंगे. गौरतलब हो कि, पिछले महीने ही चीन की सर्टिफाइड वेबसाइट टेना पर जियोनी के नए स्मार्टफोन जियोनी GN8001 के बारे में जानकारी दी गई थी. उम्मीद कि यह फोन जियोनी M5 प्लस हो सकता है.
गौरतलब हो कि, इससे पहले चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वेइबो पर दी गई जानकारी के अनुसार जियोनी M5 प्लस 21 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बार में भी जानकारी दी गई थी.