जिओनी ने अपना एक और शानदार बैटरी वाला स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतारा है, जिओनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन जिओनी मैराथन M5 मिनी लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने 4000mAh क्षमता की बैटरी दी है. इस स्मार्टफ़ोन में लगभग सभी स्पेक्स मैराथन M5 लाइट से काफी मिलते जुलते हैं लेकिन इसकी रैम और प्रोसेसर के साथ इंटरनल स्टोरेज में कुछ बदलाव के साथ इस नए स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में उतारा गया है. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने नाइजीरिया में लॉन्च किया है और इसके बाहर कंपनी ने अभी इस स्मार्टफ़ोन की उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई ख़ुलासा नहीं किया है.
इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा कंपनी के आधिकारिक फेसबुक के माध्यम से की गई है. साथ ही इसे नाइजीरिया के लोकल पब्लिकेशन के माध्यम से भी रिवील किया गया है.
We are about to Launch the GiONEE M5 Mini in Nigeria, will you like to win one? Then guess how much we will be selling…
Posted by Gionee Nigeria on Thursday, 14 January 2016
जैसा कि सभी जानते हैं कि जिओनी अपने शानदार बैटरी वाले स्मार्टफोंस को बाज़ार में उतारने में लगा है, यह स्मार्टफ़ोन भी बैटरी सेंट्रिक ही है. इस स्मार्टफ़ोन में 4000mAh की शानदार बैटरी दी गई है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित अमीगो UI पर चलता है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल IPS डिस्प्ले गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है. स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6580 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम से लैस है. जबकि बता दें कि इससे पहले लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफ़ोन मैराथन M5 लाइट में 1GB की रैम दी गई थी.
स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. और जैसा कि जिओनी की फेसबुक पेज की डिटेल दिखा रही हैं इस स्मार्टफोन में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद हैं.
बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपना मैराथन M5 लाइट स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया था. इस स्मार्टफ़ोन में 4000mAh की लिथियम-पॉलीमर बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह 40 घंटे तक का टॉक टाइम और 68 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम देगी. आम इस्तेमाल में इसके 3 दिन तक चलने और 39 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है. इस हैंडसेट से दूसरे स्मार्टफोन को भी चार्ज किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार, स्मार्टफोन को बनाने में एवियेशन ग्रेड एल्यूमीनियम एलॉय का इस्तेमाल किया गया है.
वहीँ अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 293ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसमें ग्राफिक्स के लिए माली-T720 GPU इंटिग्रेटेड है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसे भी देखें: लेनोवो वाइब X3 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 19,999
इसे भी देखें: लावा V5 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 13000